CST को विस्फाेटक से उड़ाने की धमकी

CST को विस्फाेटक से उड़ाने की धमकी

मुुंबई। दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन और शहर के उपनगर कुर्ला रेलवे स्टेशन को शुक्रवार को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद दोनों स्टेशनों पर पांच घंटे से अधिक समय तक तलाशी ली गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक कॉल मिलने के बाद रेलवे पुलिस सुरक्षा बल और बम निरोधक दस्ते सहित पुलिसकर्मियों ने रेलवे स्टेशन पर पांच घंटे से अधिक समय तक तलाश अभियान शुरू किया।

रेलवे आयुक्त कैसर खालिद ने कहा, "फोन करने वाले ने सीएसटी और कुर्ला रेलवे स्टेशनों को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस की विभिन्न टीमों ने दोनों स्टेशनों के कोने-कोने की तलाशी ली।"

खालिद ने कहा तलाश अभियान के दौरान पुलिस टीमों को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, फोन करने वाले की पहचान कर ली गयी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।




Next Story
epmty
epmty
Top