सीएम को एक बार फिर से मिली जान से मारने की धमकी,ईमेल सर्वर का कनेक्शन नीदरलैंड से
रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर ई-मेल के जरिए ही जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बार ईमेल सर्वर का लोकेशन नीदरलैंड बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक इस बार दी गई धमकी में ईमेल के साथ जमीन संबंधी ब्यौरा भी अटैच किया गया है जिसे लेकर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और सीआईडी और साइबर थाना अपने अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि बीते 8 जुलाई को भी दो ईमेल के जरिए मुख्यमंत्री और उनके परिवार की हत्या की धमकी दी गई थी जिसे लेकर 13 जुलाई को साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
इस धमकी में सबसे चैंकाने वाले तथ्य सामने आए जब शुरुआती जांच में यह पता चला कि प्रोटोनमेल और टूटा टूटा ईमेल के जरिए धमकी दी गई है जिसका सरवर जर्मनी और स्विट्जरलैंड का है।
हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है वही दूसरी तरफ मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री आवास के हर एग्जिट और एंट्री पॉइंट पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई है जो 24 घंटे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हैं।