फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी- बाथरूम के भीतर मिली चिट्ठी

फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी- बाथरूम के भीतर मिली चिट्ठी

मुंबई। जयपुर से उड़ान भरने के बाद देश की आर्थिक राजधानी पहुंची इंडिगो फ्लाइट के बाथरूम के भीतर से विमान को बम से उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद फुल इमरजेंसी घोषित की गई। फ्लाइट की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

मुंबई एयरपोर्ट पर रविवार की देर रात उस समय बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, जब राजस्थान की राजधानी जयपुर से उड़ान भरने के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के एयरपोर्ट पर पहुंची इंडिगो फ्लाइट के बाथरूम के भीतर से विमान को बम से उड़ाने की धमकी वाली चिट्ठी मिली।

एयरपोर्ट पर पहुंची फ्लाइट निर्धारित समय पर सुरक्षित लैंड कर चुकी थी। पैसेंजर के उतरकर जाने के बाद एयरलाइंस स्टाफ को जब बाथरूम के भीतर से धमकी वाली चिट्ठी मिली तो तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

मुंबई एयरपोर्ट प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर फुल इमरजेंसी घोषित कर डाली, लेकिन ऑपरेशंस पर कोई असर नहीं पड़ा।

सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ली गई फ्लाइट की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, अब पुलिस इस बात का पता लगाने में दौड़ धूप कर रही है कि आखिर यह चिट्ठी किसने और क्यों फ्लाइट के बाथरूम में रखी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top