देश में शुरू हुआ तीसरी लहर का खतरा-लगाया 10 दिन का लॉकडाउन

देश में शुरू हुआ तीसरी लहर का खतरा-लगाया 10 दिन का लॉकडाउन

नई दिल्ली। लोगों की निरंतर बढ़ रही लापरवाही के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने और घर से बाहर मास्क ना लगाने की वजह से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। कोरोना की तीसरी लहर पहले जैसे हालात पैदा ना कर दे, इसे ध्यान में रखते हुए मणिपुर में राज्य सरकार की ओर से 10 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है।


रविवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेंद्र सिंह ने घोषणा की है कि राज्य में लगाए गए 10 दिवसीय कर्फ्यू की अवधि के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी संस्थान और गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहेगी। इसके अलावा केवल वैक्सीनेशन और कोरोना की टेस्टिंग के लिए घर से बाहर आने वाले लोगों को ही सड़क पर निकलने की इजाजत होगी। गौरतलब है कि 2 सप्ताह पहले ही राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान लगाई गई पाबंदियों को हटाया गया था। लेकिन लोगों की लगातार लापरवाही के चलते अचानक बढ़ते मामलों को थामने के लिए सरकार की ओर से फिर से सख्त कदम उठाते हुए 10 दिवसीय लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, जो आज से ही प्रभावी हो गया है। इस तरह से कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर की दस्तक से पहले लॉकडाउन जैसे कठिन नियम लागू करने वाला मणिपुर देश का पहला राज्य भी बन गया है। मणिपुर के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में कोरोना संक्रमण के 1104 नए मामले सामने आए हैं। कहना गलत ना होगा कि देश अभी तक कोरोना वायरस की दूसरी लहर से उत्पन्न हुए हालातों से अभी तक पूरी तरह से ऊपर भी नहीं पाया है कि तीसरी लहर के आने की संभावना बन गई है। दिन प्रतिदिन कोरोना के नए-नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं। अगर लोगों की लापरवाही के हालात ऐसे ही बने रहे तो माना जा रहा है कि वैक्सीन भी अपना काम करना बंद कर देगी। क्योंकि यह वायरस अपने आप को वैक्सीन से लड़ने के लिए तैयार कर रहा है। कई राज्यों में डेल्टा वेरिएंट के नए मामले देखने को मिल रहे हैं। जिसे लेकर सरकार भी सतर्क है और जिस तरह कोरोना की दूसरी लहर ने देश भर में अपना तांडव मचाया था तो तीसरी लहर को आने से पहले ही इसे रोकने के लिए सरकारों का पहला काम हो गया है। इसी के चलते मणिपुर में 10 दिनों के कंप्लीट लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top