सड़कों पर उतरे हजारों लोग- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार..

सड़कों पर उतरे हजारों लोग- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार..

बिजनौर। पड़ोसी बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद वहां रह रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हजारों लोगों की भीड़ में सड़क पर उतरते हुए प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट पहुंच कर जोरदार नारे बाजी के बीच अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार को शहर के रामलीला मैदान में हिंदू संगठनों एवं संत समाज के आह्वान पर इकट्ठा हुई हजारों लोगों की भीड़ ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज बुलंद की।

रामलीला मैदान से शुरू हुआ यह विरोध जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक सभा में बदल गया, जहां जोरदार नारेबाजी के बीच अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए भारत सरकार से तत्काल इस बाबत कार्यवाही की डिमांड की गई ।

प्रदर्शन में शामिल जूना अखाड़ा के महाराज महेंद्र नरेंद्र गिरी ने कहा कि बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाइयों एवं बहनों पर अत्याचार किया जा रहा है, मंदिरों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। ज्ञापन में भारत सरकार से बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को रोकने और वहां की सरकार से इस बाबत सख्त कार्यवाही की आवाज उठाई है।

epmty
epmty
Top