हमलों के खिलाफ बांग्लादेश में हजारों हिंदुओं का प्रदर्शन- बोले देश...

हमलों के खिलाफ बांग्लादेश में हजारों हिंदुओं का प्रदर्शन- बोले देश...

ढाका। बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरे हिंदुओं ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा है कि बांग्लादेश किसी के बाप का नहीं है और हम इस देश को छोड़कर नहीं जाएंगे।

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद देश में बढ़ रही हिंदुओं के खिलाफ हिंसा लूटपाट और आगजनी की घटनाओं के खिलाफ हिंदू जागरण मंच ने ढाका में प्रदर्शन किया है।हमलों

बांग्ला अखबार ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक राजधानी के शाहाबाद चौक पर इकट्ठा हुए हजारों हिंदुओं ने देश में इन हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ आवाज उठाते हुए हरे कृष्णा हरे राम का नारा भी लगाया है।

प्रदर्शन के दौरान आयोजकों की ओर से कहा गया है कि दिनाजपुर में किए गए हमले में चार हिंदू गांव जला दिए गए हैं, जिससे बेसहारा हुए लोग अब छिप-छिप कर रहने को मजबूर हो रहे हैं। बांग्लादेश में शेख हसीना के छोड़ने के बाद से ही हिंदू समुदाय पर हमले बढ़ गए हैं।

प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि बांग्लादेश किसी के बाप का नहीं है और हम इस देश को छोड़कर नहीं जाएंगे। प्रदर्शनकारियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए एक अलग मंत्रालय एवं अल्पसंख्यक सुरक्षा आयोग गठित किए जाने की डिमांड उठाई है। प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाते हुए उसे तत्काल देश में लागू किया जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top