कोरोना टीके लगवाने वालों को 15 अगस्त से लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति
मुंबई। मुंबई नगर निगम ने बुधवार को कहा कि कोविड के दोनों टीका लगवा चुके लोगों को 15 अगस्त से लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी।
लोकल ट्रेन यात्रा के लिए पास जारी करने की प्रक्रिया आज शुरू हुई, मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर बुकिंग कार्यालयों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं।
बीएमसी के एक अधिकारी अनिल काटे ने कहा कि 'हम दोनों खुराक लेने वाले लोगों के टीकाकरण प्रमाण पत्र की पुष्टि कर रहे हैं और उन्हें क्यूआर कोड जारी कर रहे हैं।'
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को घोषणा की थी कि कोरोना वायरस के टीके की दूसरी खुराक मिलने के बाद 14 दिन पूरे करने वाले किसी भी व्यक्ति को 15 अगस्त से लोकल ट्रेनों से सफर करने की अनुमति दी जाएगी।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty