जुलूस निकालकर बवाल काटने वाले अब घर छोड़कर भागे- गांव में सन्नाटा
मेरठ। श्री शिव शक्ति धाम डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के बयान के विरोध में जुलूस निकालकर बवाल काटने वाले अब FIR दर्ज होते की अपने घर छोड़कर भाग गए हैं। पत्थर फेंकने वालों की धर पकड़ शुरू होते ही गांव में चारों तरफ सन्नाटा पसर गया है।
जनपद मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर गांव मुंडाली में यति नरसिंहानंद गिरि के पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर दिए गए बयान के विरोध में जुलूस निकालने वाले लोग अब गांव में नहीं दिखाई दे रहे हैं।
मुंडाली गांव में जुलूस के दौरान हुए पथराव और बवाल के बाद पीएसी तैनात है। मुस्लिम आबादी वाले इलाके में ज्यादातर लोग बवाल की बाबत मुकदमा दर्ज होते ही गांव छोड़कर भाग गए हैं। अब चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है।
लोगों का कहना है कि जुलूस के दौरान हुए बवाल से पहले तक गांव में कभी झगड़ा भी नहीं हुआ, लेकिन अचानक से इतना बवाल बड़ा बवाल कैसे हो गया? गांव वाले बवाल करने वाले लोगों को बाहर का होना बता रहे हैं।
7 अक्टूबर को गांव में हुई घटना के संबंध में पुलिस द्वारा 30 उपद्रवियों को नामजद किया गया है, जिनकी पहचान वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर की गई है। एफआईआर में शामिल 150 लोगों के नाम अभी तक हुई जांच में साफ नहीं हुए हैं। 15 उपद्रवियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद से गांव के ज्यादातर लोग फरार हैं।