अल्लू अर्जुन के घर अटैक करने वालों को बिना शर्त मिली जमानत

अल्लू अर्जुन के घर अटैक करने वालों को बिना शर्त मिली जमानत

हैदराबाद। एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर अटैक करते हुए तोड़फोड़ करने के मामले में जेल गए आधा दर्जन आरोपी जमानत के आधार पर बाहर आ गए हैं। आरोपियों के वकील ने दलील दी है कि तोड़फोड़ के आरोप में पकडकर जेल भेजे गए आरोपी अभिनेता के घर पर प्रदर्शन करने गए थे।

सोमवार को अभिनेता अल्लू अर्जुन के जुबली हिल स्थित आवास पर 22 दिसंबर को हुई तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए छह आरोपियों को अदालत से जमानत मिल गई है।

तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए सभी 6 लोगों को हैदराबाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां हुई सुनवाई के दौरान आरोपियों के वकील ने अपनी दलील में कहा है कि गिरफ्तार करके भेजें जेल भेजे गए आरोपी अभिनेता के घर पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के लिए गए थे।

लेकिन वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उनके ऊपर अटैक कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने जो किया वह आत्मरक्षा में अपनी जान बचाने के लिए किया। वकील की इस दलील को सुनने के बाद अदालत ने सभी छह आरोपियों को बिना किसी शर्त और जुर्माने के जमानत दे दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top