18 से 45 साल तक की उम्र वालो को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने राज्य के नागरिकों को राहत दी है। महाराष्ट्र सरकार ने ऐलान किया है कि प्रदेश के सभी नागरिकों को जो 18 साल से 45 साल की उम्र वालों को फ्री में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। विदित हो कि 1 मई से संपूर्ण देश में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसको लेकर राज्य सरकार से अपने अपने स्तर पर तैयारियां कर रही है। महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने आज इस बात का ऐलान किया है कि उनके राज्य में 18 साल से 45 साल के लोगों कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह वैक्सीनेशन अभियान को कैसे लागू करती है।
18 से 45 वर्ष के बीच के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा महाराष्ट्र में सरकार ने कर दी है। उससे पूर्व ही 45 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को सरकार की तरफ से पहले से ही वैक्सीन लगाई जा रही है। विभिन्न राज्य सरकारें अपने अपने तरीके से 1 मई के बाद 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही हैं।