इस बार जिम में पलक झपकते ही ऐसे चली गई ट्रेनर की जान

इस बार जिम में पलक झपकते ही ऐसे चली गई ट्रेनर की जान

गाजियाबाद। युवाओं के बीच आधुनिकता के चलते पूरी तरह से लोकप्रिय हो चुके जिम का शौक अब युवाओं के ऊपर भारी पड़ने लगा है। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव एवं एक अन्य सेलिब्रिटी की जिम करते समय जान चली जाने के मामले के बाद अब कुर्सी पर बैठे बैठे ट्रेनर की जान चली जाने का मामला सामने आया है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद के शालीमार गार्डन में रहने वाले जिम ट्रेनर आदिल का होना बताया जा रहा है। घटना के समय जिम ट्रेनर अपने प्रॉपर्टी डीलिंग के दफ्तर में कुर्सी के ऊपर बैठा हुआ था। इसी बीच जिम ट्रेनर को हार्ट अटैक का दौरा पड़ा और चंद सेकेंड के भीतर उसके प्राण पखेरू उड़ गए।

पलक झपकते ही जिम ट्रेनर की जान चली जाने की यह घटना दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिम ट्रेनर की जान चली जाने का उस समय पता चला जब कुछ समय बाद लोग प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में पहुंचे तो उसे कुर्सी पर बैठा देखकर उन्होंने उसे आवाज लगाई। लेकिन जब उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन जिम ट्रेनर को अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि आजकल जिम के भीतर युवाओं की जान चली जाने के मामले तेजी के साथ सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की जिम के भीतर वर्कआउट करते समय मौत हो गई थी। इसके अलावा एक अन्य सेलिब्रिटी की भी जिम के भीतर जान चली जाने का मामला सामने आया था

Next Story
epmty
epmty
Top