इस दल ने दिया नया नारा- वोट हमारा राज तुम्हारा- नहीं चलेगा नहीं चलेगा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए हुए नगर निकाय चुनाव में बुरी तरह से हार झेलने वाली बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को अब नया नारा दिया गया है। पार्टी का कहना है कि वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा।
बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की ओर से बुलाई गई समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे पार्टी के छोटे बड़े नेताओं के साथ गुफ्तगू शुरू कर दी गई है। बैठक में मौजूद सतीश चंद्र मिश्रा, उमाशंकर सिंह और पश्चिमी यूपी प्रभारी इमरान मसूद आदि नेतागण नगर निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर मंथन कर रहे हैं।

निकाय चुनाव में मिली हार की समीक्षा के साथ लोकसभा चुनाव के पुराने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए भी बसपा नेताओं द्वारा गंभीरता के साथ मंथन किया जा रहा है। प्रदेशभर के जिलाध्यक्षों, मंडल कोऑर्डिनेटर तथा पार्टी के बड़े नेताओं की समीक्षा बैठक में पार्टी की मुखिया मायावती की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अब एक नया नारा दिया गया है। पार्टी का मानना है कि वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा यानी जब हम वोट देंगे तो राज करने का अधिकार भी हमें ही होगा। उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती द्वारा समय समय पर पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों में बदलाव करते हुए नये नारे भी दिये जाते है।