यह प्रोडक्शन हाउस नहीं है मैडम अनन्या-एनसीबी की एक्ट्रेस को नसीहत

यह प्रोडक्शन हाउस नहीं है मैडम अनन्या-एनसीबी की एक्ट्रेस को नसीहत

मुंबई। निर्धारित किए गए समय के तकरीबन 3 घंटे बाद एनसीबी के सामने पेश होने के लिए पहुंची चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को एनसीबी अधिकारी ने दो टूक नसीहत देते हुए कहा कि मैडम यह प्रोडक्शन हाउस नहीं है, यह केंद्रीय एजेंसी का कार्यालय है। समय पर पहुंचना संबंधित की जिम्मेदारी है।

क्रूज ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी की ओर से फिल्म अभिनेता चंकी पांडे की एक्ट्रेस बेटी अनन्या पांडे को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कथित तौर पर देरी से पहुंचने पर कड़ी फटकार लगाई है। बालीवुड अभिनेत्री को मुंबई ड्रग्स मामले में एनसीबी की जांच के सिलसिले में शुक्रवार की सवेरे 11.00 बजे एजेंसी के सामने पेश होने के लिए बुलावा भेजा गया था। क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इस महीने की शुरुआत में ही गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस अनन्य पांडे बुलाये गये समय के बजाय तकरीबन तीन घंटे की देरी के साथ शुक्रवार की दोपहर 2.00 बजे एजेंसी के कार्यालय पहुंची।

एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने कथित तौर पर एजेंसी के कार्यालय में तकरीबन तीन घंटे की देरी से पहुंचने के लिए एक्ट्रेस को कड़ी फटकार लगाई है। समीर वानखेड़े ने अनन्या पांडे को कहा कि एनसीबी प्रोडक्शन हाउस का कार्यालय नहीं है। बल्कि यह केंद्रीय एजेंसी का कार्यालय है। जहां समय से पेश होने की संबंधित की जिम्मेदारी है। कार्यालय पहुंचने के बाद एंड टीवी के अधिकारियों ने अनन्या पांडे से तकरीबन 4 घंटे तक पूछताछ की। इससे पहले अनन्या पांडे बृहस्पतिवार को भी एनसीबी के सामने पेश हुई थी।



Next Story
epmty
epmty
Top