चलती मेट्रो में पर्स उड़ाने वाले चोर की ऐसे लगाई अकल ठिकाने

नई दिल्ली। मेट्रो ट्रेन में रोजगार की तलाश में सफर कर रहे चोर ने मौका हाथ लगाते पैसेंजर का पर उड़ा दिया। लेकिन किस्मत खराब होने की वजह से चोर की करतूत का तुरंत पता चल गया। दबोचे गए चोर की जब ठुकाई की गई तो वह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए फिर कभी इस रोजगार को हाथ लगाने की बात कहने लगा।
दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर मेट्रो में सफर कर रहे एक युवक की जमकर ठुकाई का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे देश की राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली मेट्रो ट्रेन में दबोचे गए चोर की पिटाई का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक अन्य यात्रियों की तरह सफर कर रहे चोर ने मौका हाथ लगाते एक व्यक्ति का पर्स साफ कर दिया था। लेकिन किस्मत खराब होने की वजह से चोर की इस करतूत का तुरंत पता चल गया और जिसका पर्स उड़ाया था, उसने तुरंत चोर को दबोच लिया। चोर के पास से पर्स बरामद होने के बाद उसकी खातिरदारी का जब सिलसिला शुरू हुआ तो मेट्रो ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य लोगों ने भी चोर के ऊपर अपने हाथ साफ किये।
Kalesh b/w Uncle ji and Thief ,thief caught stealing purse Inside Delhi Metro and got beaten 📍Kashmiri Gate Metro Station,Delhi
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 7, 2024
pic.twitter.com/DcTfiDteJo
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति दूसरे शख्स की पिटाई कर रहा है और वह शख्स हाथ जोड़कर गिडगिडाते हुए बार-बार माफी मांग रहा है।
तकरीबन 30 सेकंड का यह वीडियो कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन का होना बताया जा रहा है। इस दौरान जब एक अन्य व्यक्ति वीडियो शूट कर रहा था तो सफर कर रही महिला बोलती है कि इसकी सूरत दिखाई देनी चाहिए ताकि अन्य लोगों को भी पता चल सके की कैसे कर है यह।