गाड़ी का चालान काटने वाले दरोगा से पत्रकार ने ऐसे किया हिसाब बराबर

कानपुर। सीट बेल्ट लगाए बगैर कार में सवार होकर जा रहे पत्रकार ने इस दरोगा द्वारा किए गए चालान का बदला लेते हुए कमिश्नर को फोन करके दरोगा की गाड़ी का चालान कराते हुए हिसाब किताब बराबर कर लिया है।
दरअसल कानपुर के रहने वाले एक पत्रकार अपनी गाड़ी में सवार होकर समाचार संकलन के लिए जा रहे थे। रास्ते में चेकिंग कर रहे चौकी इंचार्ज दरोगा ने पत्रकार की गाड़ी को रुकवा लिया। इत्तेफाक से उस समय पत्रकार में अपनी सीट बेल्ट नहीं लगाई थी।
चौकी इंचार्ज ने मीडिया कर्मी को सबक सिखाने का सुनहरी मौका देखते हुए पत्रकार की गाड़ी का चालान कर दिया। सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालान कटने के बाद अपने मिशन पर सक्रिय हुए पत्रकार ने दरोगा की गाड़ी का वीडियो बनाया और उसे कानपुर कमिश्नर को व्हाट्सएप कर दिया।
कमिश्नर को भेजें वीडियो में दरोगा की गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी और गाड़ी के शीशे पर जैड ब्लैक फिल्म के अलावा हूटर भी लगा हुआ था। पत्रकार द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया वीडियो जैसे ही कमिश्नर साहब को मिला तो उन्होंने उसे एसीपी को भेज दिया और चौकी इंचार्ज की गाड़ी का चालान करने की हिदायत दी।
एसीपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए हूटर लगाकर बगैर नंबर प्लेट चलने वाले दरोगा की गाड़ी का चालान कर दिया। इस तरह से पत्रकार ने दरोगा से अपना हिसाब किताब बराबर करते हुए साबित कर दिया कि तू डाल-डाल तो मैं पात-पात।