भगवान शिव के साथ युवती ने ऐसे रचाई शादी- रथ पर निकाली बारात

भगवान शिव के साथ युवती ने ऐसे रचाई शादी- रथ पर निकाली बारात

झांसी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़ी युवती ने पूरी धूमधाम के साथ भगवान शिव के संग शादी रचा ली। विवाह घर में आयोजित किए गए समारोह में शामिल हुए लोगों को भोज भी कराया गया। झांसी की अन्नपूर्णा कॉलोनी में रहने वाली बीकॉम उत्तीर्ण युवती गोल्डी रायकवार ने श्रावण मास में भगवान शिव के साथ शादी रचाई है। इसके लिए बड़ागांव गेट के बाहर स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में विधिवत शादी समारोह आयोजित किया गया।


आध्यात्मिक शिक्षा ग्रहण करने वाली गोल्डी कुछ दिनों पहले ही प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़ गई थी और 2 दिन पहले उसने भगवान शिव के साथ शादी करने की ठान ली थी।इस जिद को पूरा करने के लिए रविवार की देर रात बड़ागांव गेट के बाहर स्थित विवाह घर में शादी समारोह आयोजित किया गया। बाकायदा भगवान शिव के शिवलिंग को रथ पर सवार करते हुए इलाके में बारात निकाली गई। विवाह घर में पहुंची बारात में रथ पर सवार शिवलिंग को युवती द्वारा पति मानकर वरमाला पहनाई गई। शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे लोगों को इस दौरान स्वरुचि भोज भी कराया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top