रिसोर्ट में डीजे की धुन पर थिरक रहे पर्यटक की ऐसे चली गई जान

रामनगर। पहाड़ी इलाके के रमणीय स्थानों का अवलोकन करने के लिए पहुंचे पर्यटक की एक रेजोर्ट के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों के चलते उस समय मौत हो गई जब वह डीजे पर डांस करते हुए अचानक से अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। बेहोश हुए टूरिस्ट को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
देश की राजधानी दिल्ली से आए पर्यटकों का एक ग्रुप बीती देर रात नैनीताल जनपद के रामनगर स्थित रिसोर्ट में पहुंचा था। देर रात रेजोर्ट के भीतर बज रहे डीजे पर जब सभी पर्यटक डांस कर रहे थे तो अचानक से एक पर्यटक की डीजे पर डांस करने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पर्यटक की मौत होते ही रेर्सोट प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर्यटक को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस टूरिस्ट के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि सीताबनी क्षेत्र में स्थित रेंजर्स रिजर्व में 1 रेसोर्ट के भीतर दिल्ली से आए तकरीबन 90 पर्यटकों का ग्रुप ठहरा हुआ था, रात में ग्रुप में शामिल कुछ पर्यटक रिसॉर्ट में बज रहे डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी बीच अचानक अंबिका विहार दिल्ली के रहने वाले 22 वर्षीय राजू बेहोश होकर गिर पड़ा जिसे इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।