इसे कहते हैं कमाई- सीआरपीएफ कमांडेंट की आय से अधिक संपत्ति

इसे कहते हैं कमाई- सीआरपीएफ कमांडेंट की आय से अधिक संपत्ति

लखनऊ। केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा की जा रही जांच में सीआरपीएफ कमांडेंट की संपत्ति आय से 108 फ़ीसदी अधिक पाई गई है। जिसके चलते कमांडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

लखनऊ के सीआरपीएफ कमांडेंट नीरज पांडे के खिलाफ सीबीआई की ओर से आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीबीआई की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में सीआरपीएफ कमांडेंट की संपत्ति आय के मुकाबले 108 फ़ीसदी से भी ज्यादा होना पाई गई है।

सीबीआई ने इस मामले को लेकर लखनऊ, मिर्जापुर, नोएडा और देश की राजधानी नई दिल्ली के नीरज पांडे के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की है। इसके अलावा नीरज पांडे की वाराणसी, रांची, नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे पर उसकी और उसके परिवार के नाम तकरीबन चार करोड़ 60 लाख रुपए की संपत्ति पाई गई है। फिलहाल सीबीआई ने पूरे मामले को लेकर आय से अधिक संपत्ति के मामले में एफआइआर दर्ज शुरू करते हुए आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top