इसे कहते हैं दिवाली गिफ्ट- फार्मा कंपनी ने कर्मचारियों को दी कार
चंडीगढ़। दीपावली के मौके पर आमतौर पर पूरे भारतवर्ष में कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को छोटे बड़े गिफ्ट दिए जाते हैं। लेकिन फार्मा कंपनी के मालिक ने बड़ा जिगरा दिखाते हुए अपने कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट के तौर पर कार भेंट करते हुए उनके घर जगमगा दिए हैं।
पंचकूला की फार्मा कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने इस बार दिवाली पर अपने कर्मचारियों की बल्ले -बल्ले कर दी है। दीपावली गिफ्ट के रूप में फार्मा कंपनी के मालिक द्वारा अपने कर्मचारियों को उपहार में कार दी गई है।
फार्मा कंपनी के मालिक के इस कदम से कार प्राप्त करने वाले कर्मचारी बेहद खुश हैं और वह खुशी के मारे फूलें नहीं समा रहे हैं। अपने कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट के रूप में कार देने वाले फार्मा कंपनी के मालिक का कहना है कि कुछ समय पहले जब हमारी टीम आगे बढ़ रही थी तो मैंने अपने कर्मचारियों से कहा था कि आप हमारे स्टार हैं। कर्मचारियों के सहयोग से हमारी कंपनी ने लगातार विकास किया है। हम अपने कर्मचारियों को महसूस कराना चाहते थे कि वह एक सेलिब्रिटी है।
फार्मा कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने कहा है कि मुझे भी काफी असफलताओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन मैं पीछे नहीं हटा। पहले राजधानी दिल्ली में मेरा एक छोटा सा दफ्तर था। लेकिन वर्ष 2015 में जब मैं चंडीगढ़ आया तो यहां पर भी एक छोटा सा दफ्तर खरीदा था। लेकिन मुझे अपने कर्मचारियों पर भरोसा था और उन्हें मेरे ऊपर विश्वास था कि यह कंपनी ऐसा कर सकती है। हमारी कंपनी के कर्मचारी हमारे लिए सितारे बने हैं। वैसे भी हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक कार हो, जिसे कंपनी ने साकार करने का प्रयास किया है।