आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में इस जिले को मिली 14वीं रैंक

आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में इस जिले को मिली 14वीं रैंक

मुजफ्फरनगर। अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई। बैठक में एडीएम ने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायत अधिक समय तक लंबित न रखें जाए।


गौरतलब है कि जिला पंचायत सभागार में समस्त विभागों के आई जी आर एस पर लंबित शिकायतो के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण सुनिश्चत किया जाये। उन्हेाने कहा कि अधिकारीगण प्रतिदिन अपना पोर्टल खोले और देखे कि उनके विभाग से सम्बन्धित यदि को कोई शिकायत है तो उसका निस्तारण उसी दिन कराना सुनिश्चत किया जाये।

उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। उन्होने निर्देश दिये कि तत्काल शिकायतों का निस्तारण करे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री संदर्भ, ऑनलाइन संदर्भ, आइजीआरएस का समय से निस्तारण करे। उन्होने कहा कि सभी संदर्भों की शासन स्तर पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग के जा रही है


अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन कार्यालय आते ही अधिकारी स्वयं पोर्टल खोलकर यह सुनिश्चत करे कि यदि उनसे सम्बन्धित कोई शिकायत पोर्टल पर अनिस्तारित है तो उसे तत्काल निस्तारित करे

शिकायतों के निस्तारण में सभी संबंधित अधिकारी गण विशेष ध्यान रखें। बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top