गर्मी में लगी पानी की प्यास बारहसिंघों को ले आई जंगल के बाहर

गर्मी में लगी पानी की प्यास बारहसिंघों को ले आई जंगल के बाहर

उमरिया। जिले का वीडियो एक फिर से वायरल हो रहा है। लेकिन इस बार का वीडियो काफी रोमांचित कर देने वाला है, जहां एक नहीं दो नहीं 10 नहीं बल्कि 100 से ज्यादा की संख्या में बारहसिंघा का एक झुंड अपनी प्यास बुझाते हुए देखा जा रहा है।

दरअसल यह वीडियो उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत गर्मी से प्यास से व्याकुल बारहसिंघा को एक छोटा सा गड्ढा दिखाई दिया। जिसमें भरे पानी को पीने के लिए पूरा का पूरा झुंड ही यहां आ गया।


जिसे देखकर मानो ऐसा लग रहा था जैसे 100 से अधिक की संख्या में बारहसिंघा का झुंड पानी पीने के लिए व्याकुल हो रहा था और ढूंढते ढूंढते सड़क के किनारे ही उसे प्यास बुझाने के लिए पानी मिल गया। ऐसा वीडियो यह वायरल हुआ था जिसे देखकर सभी पर्यटक रोमांचित हो उठे। जहां आज यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होती हुई देखी जा रही है।

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश

Next Story
epmty
epmty
Top