तेलंगाना को तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, 24 सितंबर से चलेगी...

तेलंगाना को तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, 24 सितंबर से चलेगी...

हैदराबाद। तेलंगाना से तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस काचीगुडा ( हैदराबाद) और यशवंतपुर (बेंगलुरू) के बीच 24 सितंबर से शुरू होगी।

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं तेलंगाना प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। उद्घाटन समारोह दोपहर 12.30 बजे काचीगुडा में होगा। इस समारोह में तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद रहेंगी।

इससे पहले सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम और सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गयी थी। काचीगुडा-यशवंतपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस काचीगुडा से प्रतिदिन (बुधवार को छोड़कर सुबह 05:30 बजे रवाना होगी तथा महबूबनगर , कुरनूल सिटी और अनंतपुर होते हुए 14.15बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 15:00 बजे यशवंतपुर से छूटेगी और 23.15 बजे काचीगुडा पहुंचेगी। यह ट्रेन रविवार को अलग मार्ग पर फलकनुमा, वाजानगर, शादनगर, जडचार्ला, देवरकद्रा, गडवाल, डॉन, पेंडेकल्लू जंक्शन, गुट्टी, कल्लूर, धर्मावरम जंक्शन, पेनुगोंडा, रंगेपल्ली, हिंदूपुर, थोंडेबावी और येलहंका जंक्शन से होकर गुजरेगी ।

काचीगुडा-यशवंतपुर वंदे भारत ट्रेन गोलकुंडा किला, चारमीनार, गडवाल किला, श्रीशैलम (कुरनूल के पास), सत्य साईं प्रशांति निलयम (अनंतपुर) और बैंगलोर के विभिन्न पर्यटन केंद्रो के लिए आसान कनेक्टिविटी देगी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top