दुकान में घुसे चोरों ने काजू बादाम पिस्ता देखकर किया ब्रेक डांस

दुकान में घुसे चोरों ने काजू बादाम पिस्ता देखकर किया ब्रेक डांस

संभल। दुकान में चोरी करने के लिए घुसे चोर वहां मिले काजू, पिस्ता और बादाम को देखते ही ब्रेक डांस करने लगे। इस दौरान चोर सेहत बनाने के लिए तकरीबन डेढ़ लाख रुपए के काजू पिस्ता और बादाम के अलावा 65000 की नगदी भी समेटकर अपने साथ ले गए हैं। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस अब काजू पिस्ता बादाम के साथ नगदी चोरी करके ले गए चोरों की तलाश में जुट गई है।

दरअसल जनपद संभल की कोतवाली एवं कस्बा बहजोई का रहने वाला हिमांशु रोजाना की तरह बीती रात अपनी दुकान बंद करने के बाद घर चला गया था। बीती रात दो चोर दुकान की छत का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। इस दौरान बदमाशों ने दुकान के गले में रखी मिली 65000 की नगदी के अलावा तकरीबन डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया और उसे समेटकर फरार हो गए।

सवेरे के समय दुकान खोलने के लिए पहुंचे दुकानदार को जब अंदर सामान बिखरा हुआ मिला तो उसे मामला समझते हुए देर नहीं लगी। किरयाना की दुकान में चोरी होने की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदारों की मौके पर भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। दुकान में हुई चोरी का अब एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें किरयाना की दुकान में घुसे चोर काजू पिस्ता और बादाम सहित अन्य मेवा देखने के बाद ब्रेक डांस करते हुए दिखाई दिए हैं।

चोरी के इस मामले में मुख्य बात यह रही है कि दुकान में घुसे स्याने चोर अपनी पहचान छुपाने के लिए नकाब पहनकर घुसे थे। अब पुलिस इसी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top