CO दफ्तर के सामने से ट्रांसफार्मर ले उड़े चोर- 3 लाइनमैन बर्खास्त

CO दफ्तर के सामने से ट्रांसफार्मर ले उड़े चोर- 3 लाइनमैन बर्खास्त

मुरादाबाद। पूरी तरह से निरंकुश हुए बदमाशों ने सीओ दफ्तर के ठीक सामने लगे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर को चोरी कर पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली है। घटना को लेकर जेई को सस्पेंड करने के बाद अधिकारियों द्वारा तीन लाइनमैन भी बर्खास्त कर दिए गए हैं।

मुरादाबाद में सीओ दफ्तर के ठीक सामने लगे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर पर धावा बोलते हुए चोरों ने उसे चोरी कर लिया। पुलिस दफ्तर के ठीक सामने लगे ट्रांसफार्मर के चोरी होने से पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

ट्रांसफार्मर चोरी की इस घटना को लेकर बिजली विभाग की ओर से जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड करने के बाद अब अधिकारियों द्वारा तीन लाइनमैन बर्खास्त कर दिए गए हैं।

दूसरी तरफ बदमाशों द्वारा दी गई चुनौती को स्वीकार करने वाली पुलिस ने ट्रांसफार्मर को चोरी कर फरार हुए उस गैंग को ट्रेस कर लिया है, जिसने यह ट्रांसफार्मर क्रेन तथा छोटे ट्रक की मदद से चोरी किया है।

जानकारी मिल रही है कि गैंग के कुछ सदस्यों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया है। गैंग का सरगना ट्रांसफार्मर चोरी के गढ़ बन चुके अमरोहा का रहने वाला होना बताया गया है। पुराने ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग का काम करने वाले सरगना की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top