साई मंदिर पर चोरों का धावा- गणेश प्रतिमा, सोने का छत्र, मुकुट और....

साई मंदिर पर चोरों का धावा- गणेश प्रतिमा, सोने का छत्र, मुकुट और....

बिजनौर। पूरी तरह से निरंकुश हो चुके बदमाशों ने भगवान का घर भी नहीं छोड़ा। साई मंदिर में पहुंचे चोरों ने मंदिर से गणेश प्रतिमा, सोने का छत्र, मुकुट, दान पात्र और अन्य कीमती आभूषणों को चुराया तथा लेकर चलते बने। इत्तेफाक से चोरी की यह घटना मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

शहर के शम्भा बाजार स्थित साई मंदिर में सोमवार की रात घुसे बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर के भीतर से भगवान गणेश की प्रतिमा, सोने का छत्र, मुकुट, दान पात्र और अन्य कीमती आभूषणों को चुरा लिया और समेटे गए सामान को लेकर रफू चक्कर हों गए।

चोरी की इस वारदात का उसे समय पता चला जब रोजाना की तरह श्रद्धालु सोमवार की सवेरे मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। तुरंत मंदिर प्रबंधक अरुण खन्ना ने चोरी की इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सूचित किया। मंदिर में चोरी की वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और कुछ ही घंटे के भीतर मंदिर से चोरी किया गया कुछ सामान बरामद कर लिया है।

लेकिन अब भी कुछ महत्वपूर्ण वस्तुएं गायब होना बताई जा रही है। भगवान के घर के भीतर हुई चोरी की यह घटना मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक चोर साफ तौर पर अपना मुंह ढके हुए भगवान के घर के भीतर घुसता हुआ नजर आ रहा है। मंदिर में हुई चोरी की इस घटना को लेकर श्रद्धालुओं ने गहरा रोष जताते हुए चोरी की घटना के जल्द खुलासे की डिमांड की है।

Next Story
epmty
epmty
Top