राम जानकी मंदिर पर चोरों का धावा- 80 साल पुरानी तीन मूर्तियां चोरी

श्रावस्ती। राम जानकी मंदिर पर धावा बोलते हुए बदमाशों ने वहां से 80 साल पुरानी राम, लक्ष्मण और सीता माता की कीमती मूर्तियों को चोरी कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
श्रावस्ती के भिनगा लक्ष्मणपुर बाजार में स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर बीती रात बदमाशों ने धावा बोल दिया और मंदिर में तकरीबन 80 साल पुरानी छह मूर्तियों में से अष्टधातु की राम, लक्ष्मण और जानकी की मूर्तियों को चोरी कर लिया।
भगवान के घर में हुई चोरी की इस बड़ी वारदात का उस समय पता चला जब सवेरे के समय मंदिर के पुजारी विजय दुबे रोजाना की तरह मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। वहां जाकर देखा तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था और भीतर से भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां गायब थी।
घटना की सूचना इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मंदिर परिसर में सैकड़ो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।
सीओ भिनगा ने बताया है कि लक्ष्मणपुर बाजार में राम जानकी मंदिर से काफी प्राचीन अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी हुई है, जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए होना बताई गई है।