चोरों का दारु के ठेके पर धावा- ले उड़े 70 हजार की नकदी व 100 पेंटी दारू

मुजफ्फरनगर। बदमाशों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा के बावजूद चोरों ने दारू के ठेके पर धावा बोलते हुए 70000 रुपए की नगदी और तकरीबन 100 से अधिक देसी दारू की पेटियों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस बड़ी वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव घटायन स्थित दारू के ठेके पर बीती रात चोरों ने धावा बोलते हुए नकाब लगाकर अंदर घुसने के बाद बड़ी मात्रा में दारू की पेटियों को अपने कब्जे में किया और गल्ले को खंगालकर उसमें रखी तकरीबन 70000 रुपए की नगदी अपने कब्जे में कर ली। चोरी किए गए सामान को समेटकर चोर आराम के साथ फरार हो गए।

बुधवार को मामले की जानकारी मिलते ही दारू के ठेके में हुई चोरी की इस बड़ी वारदात से इलाके में हड़बड़ी मच गई।
ठेका मालिक के अनुसार चोरी की इस वारदात में उसे तकरीबन 3:50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। चोरी की इस वारदात को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस के गस्त के दावों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि पुलिस द्वारा की जा रही गस्त के बावजूद इतनी बड़ी चोरी होना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है।