होगा ऐसा इंतजाम- मंदिर में घुसते ही मोबाइल होगा जाम- सेल्फी के लिए..
मथुरा। मोबाइल के दुष्परिणाम देखकर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के ऊपर फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर में मोबाइल तो ले जाया जा सकेगा, लेकिन कोई भी श्रद्धालु इनका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
बृहस्पतिवार को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध बांके बिहारी मंदिर में सेल्फी लेने के चक्कर में लोगों की भीड़ के मंदिर परिसर में जमा होने से लगने वाले जाम की वजह से लगाया गया है।
मंदिर प्रशासन ने मोबाइल के दुष्परिणामों से निपटने के लिए अब मोबाइल पर ही प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। लेकिन मोबाइल को घर छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। श्रद्धालु अपना मोबाइल मंदिर में तो ले जा सकेंगे, लेकिन सेल्फी के लिए इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। क्योंकि मंदिर में एंट्री पर ही मोबाइल के साथ ऐसा कुछ किया जाएगा कि वह भीतर जाने के बाद तमाम प्रयासों के बावजूद भी सेल्फी या फोटो के लिए खुल नहीं सकेगा।