वोटिंग के दिन बवाल काटने वालों की खबर लेने वाले इंस्पेक्टर होंगे....

वोटिंग के दिन बवाल काटने वालों की खबर लेने वाले इंस्पेक्टर होंगे....

मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के मतदान के दौरान ककरौली में बवाल काटने वाले लोगों का मजबूती के साथ मुकाबला करते हुए उन्हें खदेड़ने वाले इंस्पेक्टर को ब्राह्मण समाज ने सम्मानित करने का ऐलान किया है।

शुक्रवार को ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारत मुजफ्फरनगर ने जनपद के थाना ककरौली के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा को सम्मानित करने का ऐलान किया है। ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित नानक चंद शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित सुभाष चंद्र शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित उमादत शर्मा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने कहा है कि इसी महीने की 20 नवंबर को जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के मतदान को निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा है कि वोटिंग के दिन फर्जी मतदान के लिए बवाल काट रहे अराजक तत्वों का इंस्पेक्टर ने मजबूती के साथ मुकाबला करते हुए इलाके की कानून व्यवस्था को कायम रखा था। ब्राह्मण महासभा ऐसे दिलेर इंस्पेक्टर का सम्मान करती है, इसके लिए इंस्पेक्टर को महासभा ने स्मृति चिन्ह देने का भी ऐलान किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top