लगेगा महंगाई का झटका-स्टेशन पर खाने की चुकानी पड़ेगी अधिक कीमत
नई दिल्ली। रेलवे की ओर से यात्रियों को महंगाई की सौगात देने का मुकम्मल इंतजाम कर लिया गया है। प्लेटफार्म पर चटखारे लेते हुए खाने पीने की चीजों के शौकीन लोगों को अब ब्रेड पकौडा और समोसा आदि के अधिक दाम चुकाने पड़ेंगे। दरअसल रेलवे में प्लेटफार्म पर बिकने वाली खाने-पीने की चीजों की कीमत तय करने के अलग-अलग अधिकार हैं। आम लोगों के खाने के लिए मिलने वाली थाली के अलावा साधारण नाश्ता, चाय, पानी और जनता खाने की कीमत रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित की जाती है।
रेलवे बोर्ड की ओर से 3 साल पहले खाने की कीमत में बढ़ोतरी की जा चुकी है। अब रेलवे बोर्ड की ओर से स्टेशनों के ऊपर बिकने वाले खाने पीने की वस्तुओं जैसे समोसा, सभी प्रकार की बिरयानी, डोसा, ब्रेड पकोड़ा, स्पेशल खाना और पनीर से तैयार होने वाली वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। अब जोनल रेलवे प्रत्येक 10 साल पर स्टेशन पर बिकने वाले कीमत को निर्धारित करेगा। इससे पहले उत्तर रेलवे में वर्ष 2012 के दौरान खाने की कीमतें बढ़ाई गई थी। इस लिहाज से अब इस साल प्लेटफार्म पर बिकने वाली खाने पीने की वस्तुओं के दामों में बढोत्तरी की जायेगी।