क्रिकेट खेल रहे बच्चों की गेंद में कराया बवाल- फूटे कई लोगों के सिर

क्रिकेट खेल रहे बच्चों की गेंद में कराया बवाल- फूटे कई लोगों के सिर

मेरठ। क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने दिन निकलते ही दो पक्षों के बीच बवाल करा दिया। सिर में गेंद लगने के मामले को लेकर आमने-सामने आए दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर लाठी डंडों से प्रहार किए एवं पत्थर बरसाए। जिससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। मारपीट और पथराव की इस घटना में घायल हुए तकरीबन आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन गली नंबर 5 के रहने वाले हाजी नसीम का भतीजा ओवैस एवं तहसीन शालीमार गार्डन के 40 फुटा रोड पर क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान 40 फुटा रोड पर रहने वाले मुन्ना को क्रिकेट खेल रहे बच्चों की गेंद जा लगी। जिसके चलते आवेश में आए मुन्ना ने उवेश के गाल पर तमाचा जड़ दिया।

नसीम ने जब मुन्ना का विरोध किया तो मुन्ना ने अपने बेटों को बुलाकर नसीम एवं उसके परिवार वालों पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। बस फिर क्या था दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडों के अलावा पत्थर बाजी करने लगे। यह पथराव इतना भयंकर था कि 40 फुटा रोड पर रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। मारपीट और पथराव की चपेट में आकर नसीम और उसका भतीजा ओवैस तथा तहसीन घायल हों गए। उधर दूसरे पक्ष से अबरार, सादमान एवं मुन्नू को भी गंभीर चोटे आई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस न डंडे फटकार कर संघर्ष पर उतारू भीड़ को वहां से खदेड़ा। पुलिस ने घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top