आई लव यू फिलिस्तीन लिखने को लेकर हुआ बवाल- जांच में जुटी पुलिस

आई लव यू फिलिस्तीन लिखने को लेकर हुआ बवाल- जांच में जुटी पुलिस

बरेली। इसराइल एवं फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग पुलिस के लिए बड़ा सिर दर्द बनती जा रही है। नवी नगर गांव के रहने वाले एक युवक ने फिलिस्तीन की सपोर्ट में जब आई लव यू फिलिस्तीन पोस्ट किया तो हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा करते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गयी। पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है।

कैंट थाना क्षेत्र के नवी नगर में रहने वाले एक युवक ने फिलीस्तीन के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी का स्टेटस लगा रखा है। सोशल मीडिया पर आरोपी ने आई लव यू फिलिस्तीन लिखा है। इसकी जानकारी जब हिंदूवादी संगठनों को हुई तो हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने सीधे थाने पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को दी और कार्यवाही किए जाने की मांग की।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले लखीमपुर खीरी में तैनात बरेली के रहने वाले सिपाही की फेसबुक वॉल पर फिलिस्तीन के संगठन हमास के समर्थन में चंदा मांगने का आरोप लगा था। इस मामले की जांच भी साइबर सेल टीम द्वारा की जा रही है। हालांकि आरोपी सिपाही ने बच्चों की गलती से पोस्ट होने की बात कही है।

epmty
epmty
Top