संभल जाने को लेकर सांसद चंद्रशेखर एवं पुलिस के बीच जोर आजमाइश
संभल। शाही जामा मस्जिद के कोर्ट कमिश्नर द्वारा सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार युवकों की जान जाने के बाद संभल पहुंचने का ऐलान करने वाले सांसद चंद्रशेखर को रोकने को लेकर पुलिस ने जोर आजमाइश के मुकम्मल इंतजाम कर लिए हैं। बेरिकेडिंग लगाकर अधिकारी स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं।
सोमवार को संभल जाकर हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करने का ऐलान करने वाले नगीना सांसद चंद्रशेखर को संभल जाने से रोकने को लेकर पुलिस द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था कर ली गई है।
हापुड़ जनपद के पिलखुवा में टोल प्लाजा पर पुलिस ने अपना डेरा डालते हुए वहां से होकर गुजर रही गाड़ियों की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी।
अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स टोल प्लाजा के चारों तरफ मोर्चा संभालते हुए सांसद चंद्रशेखर के काफिले को रोकने को डट गई है।
भीड़ को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बेरिकेडिंग की गई है, इसके बाहर पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ तैनात है। पुलिस को उम्मीद है की संसद चंद्रशेखर पिलखुवा टोल प्लाजा से होते हुए संभल जाएंगे। संभल जाने वाले अन्य रास्तों पर भी पुलिस ने अपना पहरा कड़ा कर दिया है।