मीट बेचने को लेकर भाजपा विधायक से खींचतान एवं बदसलूकी

लखनऊ। पब्लिक की शिकायत पर बुलाए गए मीट विक्रेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक के साथ खींचतान करते हुए बदसलूकी कर दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मीट बेचने से रोके जाने को लेकर खींचतान कर रहे मीट कारोबारियों को मौके से खदेड़ा।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी के विधायक ओपी श्रीवास्तव के पास राजधानी लखनऊ के सेक्टर- 12 में रहने वाले लोग इलाके में खुली मीट और शराब की दुकानों से होने वाली परेशानी को लेकर पहुंचे थे।
पब्लिक की शिकायतें सुनने के बाद विधायक ने मौके पर सेक्टर 12 में मीट की दुकान करने वाले लोगों को अपने आवास पर बुलाया। जहां बातचीत के दौरान माहौल बिगड़ गया और दोनों पक्षों में तीखी झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ा कि विधायक को थाने से फोर्स बुलानी पड़ी।
शिव विहार आवासीय कल्याण समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि बेगम मार्केट में पहले गिन्नी जनरल स्टोर से सटी मीट की एक शॉप थी लेकिन धीरे-धीरे मार्केट में मीट शॉप की दुकानों की संख्या इस कदर बढ़ गई है कि इलाका अब मीट मंडी के रूप में विकसित होने के कगार पर है।
मार्केट में मुर्गे और बकरे काटे जाने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है। दुकान की धुलाई करते समय मुर्गी एवं बकरों का खून तथा गंदगी मुख्य सड़क पर आ जाती है।
अब इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से आने में तहरीर दी गई है। हालांकि अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन मोहल्ले वालों का कहना है कि अब क्षेत्रीय विधायक ने मामले का संज्ञान लिया है तो इलाके से मीट और दारू की दुकान से होने वाली परेशानी की समस्या का निदान हो जाएगा।