किराए के मकान में पूरे परिवार के मरे हुए मिलने से इलाके में हड़कंप

किराए के मकान में पूरे परिवार के मरे हुए मिलने से इलाके में हड़कंप

श्रीनगर। पंद्रथान इलाके में किराए के मकान में रह रहे दंपति और उनके तीन बच्चों समेत पूरे परिवार के पांच सदस्यों के मरे हुए मिलने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

श्रीनगर के पंद्रथन इलाके में किराए का मकान लेकर अपने तीन बच्चों के साथ रहने वाला दंपति कमरे के भीतर मरा हुआ पाया गया है। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की एक साथ मौत हो जाने की घटना से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचो लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि मौत का निवाला बना परिवार कुछ समय से किराए के मकान में रह रहा था।

पुलिस का मानना है कि यह मौतें किसी तरह के वेंटिलेशन फैलियर या गैस लीक होने की वजह से दम घुटने से हुई होगी। पुलिस मामले की जांच को तेजी के साथ आगे बढ़ा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top