गेस्ट हाउस के भीतर योग गुरु का शव पडा मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले ही योग गुरु का शव गेस्ट हाउस के भीतर बेड के ऊपर पडा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में दरवाजा तोड़कर भीतर से योग गुरु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आयुष विभाग की ओर से आयोजित किए जाने वाले योग सप्ताह में शामिल होने के लिए योग गुरु 44 वर्षीय गुरुदेव राजधानी पहुंचे थे। पूर्वी दिल्ली लक्ष्मी नगर के रहने वाले मोरारजी देसाई योग इंस्टिट्यूट के वक्त मीराबाई गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 27 में रुके हुए थे।
शनिवार की सबेरे जब योग गुरु ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो ट्रेनिंग सेशन के लिए उन्हें बुलाने के लिए मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने जब कमरे का दरवाजा खटखटाया तो भीतर से किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिलने के बाद आयुष विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई।
आयुष विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई सूचना के बाद हजरतगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी, जहां बेड के ऊपर योग गुरु का शव पड़ा हुआ मिला।
एसीपी के मुताबिक सिविल अस्पताल के डॉक्टर भी चेकअप के लिए मौके पर बुलाए गए थे, जिन्होंने हार्ट अटैक की वजह से योग गुरु की मौत होने का अंदेशा जताया है।। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।