कनॉट प्लेस इलाके में खड़ी गाड़ी के भीतर से युवक का शव मिलने से हड़कंप

कनॉट प्लेस इलाके में खड़ी गाड़ी के भीतर से युवक का शव मिलने से हड़कंप

नई दिल्ली। राजधानी के कनॉट प्लेस इलाके में खड़ी कार के भीतर से युवक का शव बरामद होने पर आसपास रह रहे लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में सवेरे से एक कार खड़ी हुई थी। गाड़ी के नजदीक से होकर गुजर रहे लोगों की निगाहें जब कार के भीतर पडी तो उसके अंदर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी।

मौके पर खड़ी गाड़ी के अंदर लाश पड़ी होने का पता चलते ही थोड़ी ही देर में मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।‌ इसी बीच किसी जागरुक व्यक्ति ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की खिड़की खोलकर देखा तो उसके अंदर एक युवक की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद इसका पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस ने कनॉट प्लेस इलाके में सवेरे से खड़ी कार को फिलहाल अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक व्यक्ति कौन है और कहां का रहने वाला है? इस बाबत जांच करते हुए सारी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top