मीट भरी गाड़ियां छोड़ने पर खड़ा हुआ हंगामा- एक गाड़ी को किया जब्त

मीट भरी गाड़ियां छोड़ने पर खड़ा हुआ हंगामा- एक गाड़ी को किया जब्त

बिजनौर। मीट लेकर जा रही गाड़ियों को छोड़ने को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बैराज रोड स्थित बाईपास चौराहे पर खाद्य विभाग की टीम ने मीट भरी तीन गाड़ियों में से जब दो को छोड़ दिया तो हिंदू संगठनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया।

शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के बैराज रोड स्थित बाईपास चौराहे पर पहुंच कर छापामार कार्यवाही करते हुए मीट लादकर ले जा रही तीन गाड़ियों को पकड़ लिया। इस दौरान काफी देर तक चली गहमागहमी के बीच खाद्य विभाग की टीम ने जब दो गाड़ियों को छोड़ दिया तो इसकी सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा है कि बिना उचित जांच के ही खाद्य विभाग ने दो गाड़ियों को छोड़ दिया है। आरोप लगाया कि गाड़ियों में नियमों के विपरीत फ्रीजर की व्यवस्था नहीं थी। मीट को केवल बर्फ लगाकर ले जाया जा रहा था।

हंगामा कर रहे लोगों ने मीट की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा करते हुए खाद्य विभाग की टीम की ईमानदारी पर गहरी प्रश्न चिन्ह खड़े किए। विवाद की सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल उदय प्रताप सिंह ने मौके पर मिली एक गाड़ी को जब्त कर लिया है। खाद्य विभाग और पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top