बाइक सवार के पैर से खंडित हुई कांवड़ को लेकर हंगामा- लगा लंबा जाम

बाइक सवार के पैर से खंडित हुई कांवड़ को लेकर हंगामा- लगा लंबा जाम

हरिद्वार। बाइक पर सवार होकर जा रहे व्यक्ति का पैर लगने से खंडित हुई कांवड़ को लेकर कांवड़ियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर हुए बवाल की वजह से हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे कांवड़ियों को शांत करते हुए नई कांवड़ उपलब्ध कराते हुए उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना किया है।

शनिवार को मेरठ के रहने वाले कांवड़ियों का दल हरिद्वार की हर की पैड़ी से गंगाजल कांवड़ में लेने के बाद वापस लौट रहा था। दिल्ली- देहरादून राजमार्ग से होते हुए मेरठ जा रहे कांवड़ियों में शामिल एक शिवभक्त की कांवड़ में लापरवाही से बाइक चलाते हुए जा रहे युवक ने टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिरी कांवड़ खंडित हो गई।

इसे लेकर कांवड़ियों ने हाईवे पर हंगामा खड़ा कर दिया। पूरे हाईवे पर कांवड़ियों के फैल जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया, जिससे थोड़ी ही देर में हाईवे पर कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पतंजलि अनुसंधान संस्थान के सामने हंगामा कर रहे कांवड़ियों को बड़ी मुश्किलों से समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और उन्हें मौके पर नई कांवड़ उपलब्ध कराते हुए उन्हें मेरठ के लिए रवाना किया।

epmty
epmty
Top