मस्जिद के पास बंद किए गए कुएं की खुदाई को लेकर मचा बवाल

अमरोहा। तेली मस्जिद के पास बंद किए गए कुएं की खुदाई को लेकर हुए हंगामे के बाद उत्पन्न हुए सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए खुदाई के काम को रुकवा दिया गया है और मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर स्थित तेली वाली मस्जिद के पास बृहस्पतिवार की देर रात पाटकर बंद किए गए कुएं की खुदाई को लेकर हंगामा मच गया।
यह हंगामा उस समय हुआ जब हिंदू समाज के लोग बृहस्पतिवार की देर रात तकरीबन 10:00 बजे तेली वाली मस्जिद के पास पहुंचकर वहां पर बंद पड़े एक कुएं के पास दीपक जलाकर उसकी खुदाई करने लगे। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे मौके पर तनाव के हालात उत्पन्न हो गए।
हिंदू समाज के लोगों का कहना है कि बंद किया गया कुआं तकरीबन 100 साल से भी अधिक पुराना है और इसे विशेष समुदाय के लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए उसे मिट्टी से पाट दिया है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल पर बने सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए खुदाई के काम को तुरंत रुकवा दिया गया। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अधिकारियों द्वारा मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।