IAS अधिकारी की गाड़ी पर लगी बत्ती और हूटर उतरवाने को लेकर घमासान
बाराबंकी। ड्यूटी से लौट रही IAS आधिकारी की गाड़ी को बीच बाजार में रोककर पुलिस ने गाड़ी के ऊपर लगी बत्ती और हूटर को लेकर पूछताछ की और मामला नियम विरुद्ध होना मानते पुलिस ने IAS की गाड़ी पर लगी बत्ती और हूटर को उतरवा दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए अब IAS एसोसिएशन ने इस पूरी घटना की रिपोर्ट तलब कर लिया है।
दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें चेकिंग कर रही पुलिस एक गाड़ी के ऊपर से बत्ती और हूटर उतरवाने की कार्यवाही कर रही है। वायरल हुआ वीडियो बाराबंकी की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस अफसर दिव्या सिंह का होना बताया जा रहा है, वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक ड्यूटी पूरी करने के बाद IAS अधिकारी दिव्या सिंह अपनी गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रही थी। इसी दौरान चेकिंग करती हुई घूम रही पुलिस ने आईएएस अफसर की गाड़ी को बीच बाजार में रुकवा लिया और गाड़ी के ऊपर लगी बत्ती एवं हूटर को लेकर पूछताछ की।।
हालांकि आईएएस अफसर ने अपना परिचय भी दिया लेकिन पुलिस ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते हुए गाड़ी के ऊपर लगी बत्ती और हूटल को उतरवा दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने बत्ती और हूटर उतरवाने के मामले को लेकर वाहवाही लूटने के लिए इस पूरे मामले का एक वीडियो बनाया और उसे मीडिया के बीच वायरल कर दिया। जिसकी कैप्शन में लिखा गया था कि देखो पुलिस कैसे एक आईएएस अफसर की बत्ती भी उतार देती है।
घटना की जानकारी जब कलेक्टर को मिली तो वह पुलिस की इस कारगुजारी पर बुरी तरह से नाराज हुए और उन्होंने तुरंत कप्तान को फोन करते हुए आईएएस अफसर की गाड़ी पर लगी बत्ती और हूटर उतरवाने वाले पुलिस अफसरों को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया है। मामले को लेकर मचे बवाल के बीच अब IAS एसोसिएशन ने इस पूरी घटना की रिपोर्ट को तलब किया है।