मस्जिद के सर्वे के दौरान हंगामा- किया पथराव- पुलिस ने बजाई लाठियां
संभल। अदालत की ओर से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक 5 दिन में दूसरी मर्तबा जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची प्रशासन की टीम के ऊपर इकट्ठा हुई हजारों की भीड़ ने पथराव कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए भीड़ को दूर तक दौड़ाया।
रविवार को संभल की जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए हिंदू पक्ष के अधिवक्ता और शासकीय अधिवक्ता के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा एसडीएम मस्जिद के अंदर सर्वे करने के लिए पहुंचे।
परिस्थितियों को देखते हुए पहले से ही मौके पर पीएसी और RRF की टीमें में तैनात की गई है। टीम को सुबह मस्जिद में पहुंचते देखकर मुस्लिम समुदाय के लोग गुस्से में आ गए और हजारों की भीड़ इकट्ठा होकर मस्जिद पर विरोध करने के लिए पहुंच गई।
पुलिस ने जब हजारों की भीड़ को रोकने का प्रयास किया तो पब्लिक ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया। पुलिस ने लाठी संभाली और पब्लिक के ऊपर फटकारनी शुरू कर दी, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।