महाकुंभ भीड़ के बीच छात्रों में बवाल- जमकर हंगामा- पुलिस ने चलाई लाठी

प्रयागराज। महाकुंभ की भीड़ के बीच थाना कर्नलगंज में पड़ने वाले केपीसूयी हॉस्टल के बाहर से आये अन्य युवकों ने एक छात्र पर जानलेवा हमला बोल दिया और वहां से भाग गये। इसके बाद छात्रों को पुलिस ने थाने से बाहर निकाला और कई छात्रों के खिलाफ थाने पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कर्नलगंज क्षेत्र में सिरफुटवल को लेकर केपीसूयी हॉस्टल के बाहर भावेश दुबे रात में छात्रावास के गेट के पास खड़ा था। इसी बीच आधा दर्जन से अधिक युवकों के भावेश पर जानलेवा हमला बोलते हुए लोहे की राड से मारकर सिर फोड दिया। शोर की आवाज सुनकर छात्रावास से अन्य छात्र निकले तो हमलावर वहां से भाग गये। इसके बाद छात्रों ने वहां पर हंगामा कर दिया। छात्रों की भीड़ हटाने के लिये मौके पर पहुंची पुलिस को लाठी पटक भगाना पड़ा।
उनका आरोप है कि उसके साथी उसे लेकर थाना कर्नलगंज पहुंचे लेकिन पुलिस ने तहरीर लेने से इंकार कर दिया। पुलिसकर्मियों ने साथियों पर लाठीचार्ज किया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
इस मामले को लेकर कर्नलगंज इंस्पेक्टर का कहना है कि कर्नलगंज थाने में भीड़ थी। पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को वहां से निकाल रहे थे। लाठीचार्ज का आरोप गलत है। थाने मे ंआये छात्र आपस में ही लड रहे थे। काफी समझाने के बाद शांत नहीं हुए तो उन्हें बाहर भगया गया। मामले में 15 अज्ञात छात्रों के विरूद्ध शांतिभंग का मुकदमा दर्ज किया गया है।