हुआ जोरदार ब्लॉस्ट- धमाके में उड़ गई मकान की छत- मां बेटे की मौत
जालौन। जोरदार ब्लॉस्ट के बाद हुए धमाके की चपेट में आकर मकान की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए परिवार के दो अन्य सदस्य को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर सक्रिय हुए जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है।
रविवार को जालौन जनपद की कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेहलुआ में हुए गैस सिलेंडर फटने के हादसे में मकान की छत के मलबे में दबने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। गंभीर रूप से जख्मी हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में अपनी जान गंवाने वाले दोनों लोग मां बेटा है, पिता और बेटी को किसी तरह मौके पर इकट्ठा हुई भीड ने छत के मलबे के नीचे से निकलकर दोनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों की हालत चिंताजनक होना बताई जा रही है।
हादसा होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। साथ ही घर की क्षति होने पर 120000 रुपए अलग से दिए जाएंगे जो मकान को फिर से रहने लायक करने में काम आएंगे।
मृतक बेटे की आयु 6 साल और घायल बेटी की आयु 12 साल होना बताई गई है। गंभीर रूप से जख्मी पिता अखिलेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मन मोहिनी की हादसे मौत हो चुकी है।