अवैध पीर निर्माण को लेकर जमकर हंगामा- मौके पर पहुंची पुलिस ने हटवाई...

मेरठ। अवैध रूप से निर्मित कराए जा रहे पीर को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। सरकारी जमीन पर रातों-रात किए जा रहे अवैध निर्माण की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण में बनाई गई दीवार को हटवा दिया है।
जनपद मेरठ के जानी थाना क्षेत्र से होकर बह रही गंग नहर पर खाली पड़ी सिंचाई विभाग की जमीन पर पीर की दीवार का निर्माण कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर इकट्ठा होकर पहुंचे बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने निर्माण का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया।

बवाल की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना जानी पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक अनुज बजरंगी ने बताया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि जानी थाने से कुछ दूर पर गंग नहर पुल के पास स्थित जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है।
मौके पर जाकर देखा तो वहां पर पीर की दीवार का निर्माण कराया गया था। पुलिस ने अवैध रूप से निर्मित की गई दीवार को हटवा दिया है। हंगामा करने वालों में राहुल चौधरी, बॉबी हुड्डा, मोहित उखलिना, विपिन, संजय शर्मा और बंटी विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।