कोयला खदान में ब्लास्ट से मची चीख पुकार- पांच मजदूरों की मौत

कोयला खदान में ब्लास्ट से मची चीख पुकार- पांच मजदूरों की मौत

कोलकाता। बीरभूम स्थित कोयला खदान में हुए धमाके की चपेट में आकर पांच मजदूरों के चिथड़े उड़ गए हैं। इस हादसे में जख्मी हुए कई अन्य मजदूरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम अन्य लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है।

सोमवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित कोयला खदान में बड़ा विस्फोट हो गया है। खोराशोल ब्लॉक के वादुलिया गांव स्थित कोयला खदान में हुए इस ब्लास्ट की चपेट में आकर पांच मजदूरों की मौत हो गई है। कई अन्य मजदूर इस हादसे में बुरी तरह से घायल हुए हैं जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी हुए लोगों की हालात सीरियस होने की वजह से मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए इस हादसे में फंसे अन्य लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक यह धमाका गांव में स्थित एक प्राइवेट कोयला खदान में ब्लास्टिंग की कार्यवाही के दौरान हुआ है। शुरुआत में धमाके के बाद खदान ढह गई है जिसके चलते यह हादसा और ज्यादा खतरनाक हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top