नींबू को लेकर आढ़ती और दुकानदार में ढिशुम ढिशुम- आढ़ती पर..

नींबू को लेकर आढ़ती और दुकानदार में ढिशुम ढिशुम- आढ़ती पर..

बिजनौर। सब्जी मंडी के भीतर नींबू के दामों को लेकर ग्राहक एवं आढती के बीच विवाद हो गया। जिसने थोड़ी ही देर में बड़ा रूप अख्तियार करते हुए दोनों के बीच जमकर मारपीट करा दी। पीड़ित पक्ष ने आढती पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की डिमांड की है।

दरअसल जनपद बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के कोटद्वार रोड स्थित मंडी समिति में आढत का कारोबार करने वाले शहबाज की आढत पर शिकंजी का ठेला लगाने वाला बुरहान पुत्र शमीम अहमद नींबू लेने के लिए पहुंचा था।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान नींबू के रेट और आढत के पैसों को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। शुरुआती गाली गलौज एवं तूं तूं मैं मैं के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। जिसके चलते दोनों पक्षों के भीतर सब्जी मंडी के अंदर जमकर मारपीट हुई।

इसी दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो वायरल कर दिया। आढती और उसके गुर्गों की मार से बेहाल हुए शिकंजी विक्रेता को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते उसे जिला मुख्यालय बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया है।

पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में दी गई शिकायत के बावजूद आरोप है कि पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के पास पहुंचकर मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top