मंदिर में घुसे लोगों द्वारा मूर्ति खंडित करने को लेकर जबरदस्त हंगामा
बिजनौर। असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर के भीतर घुसकर वहां स्थापित भगवान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की घटना से इकट्ठा हुए लोगों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। सैकड़ो लोगों की भीड़ ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की डिमांड की। हंगामे की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बवाल काट रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया है।
रविवार को जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के मंडोली रोड पर स्थित मंदिर में जब रोजाना की तरह गांव वाले पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर में बीते दिन तक स्थापित भगवान की प्रतिमा गायब है और दूसरी मूर्ति खंडित हालत में जमीन पर पड़ी हुई है।
इस नजारे को देखकर श्रद्धालुओं की आंखें फटी की फटी रह गई। मंदिर में हमला कर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना की जानकारी मिलते ही थोड़ी ही देर में मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ का जमावड़ा लग गया। इसी दौरान बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए। मंदिर पर इकट्ठा हुई भीड़ ने हंगामा करते हुए जब आसपास के इलाके में तलाश की तो मंदिर से गायब हुई मूर्ति एक खेत के भीतर पड़ी हुई मिली।
पब्लिक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ धामपुर सर्वम सिंह और स्योहारा कोतवाल जीत सिंह पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया है। मूर्ति को पुन स्थापित करने के प्रयास शुरू करते हुए ग्रामीणों द्वारा घटना की बाबत पुलिस को तहरीर दी गई है, जिस पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस मंदिर में हमला कर तोड़फोड़ करने वालों की तलाश में जुट गई है।