थाने के भीतर हुआ जोरदार धमाका- सिपाही समेत तीन जख्मी

शाहजहांपुर। थाने के भीतर हुए जोरदार धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा-तफरी सी फैल गई। मालखाने का सामान गिनने के दौरान हुए इस धमाके की चपेट में आकर एक सिपाही समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को शाहजहांपुर जनपद के खुटार थाने के माल खाने में तैनात हेड मौहर्रिर शेषनाग शर्मा तबादला हो जाने के बाद अन्य थाने से स्थानांतरित होकर आए नए मौहर्रिर सुरेश बाबू को चार्ज देने के लिए माल खाने के सामान की गिनती करा रहे थे।

रिटायर्ड हैड मौहर्रिर जसपाल, सिपाही शैलेंद्र सिंह और चौकीदार लतीफ शेषनाथ शर्मा का सहयोग कर रहे थे। मालखाने से कारतूस आदि सामान निकालते समय नीचे दबी किसी चीज में जोरदार धमाका हो गया। जिसकी चपेट में जाकर सामान की गिनती कर रहे पूर्व मौहर्रिर जसपाल, शैलेंद्र सिंह और लतीफ घायल हो गए। माल खाने के भीतर धमाका होते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश घायल हुए सिपाही व अन्य को लेकर सीएससी पर पहुंचे और उनका इलाज कराया। थाना प्रभारी ने बताया है कि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि मालखाने के भीतर धमाका किस चीज से हुआ है। धमाके वाली वस्तु मालखाने में नीचे दबी हुई है। इस हादसे की बाबत आला अफसरों को मामले की सूचना दे दी गई है।