हुआ जोरदार ब्लास्ट और फट गई आरसीसी सड़क- बोले मुख्य अभियंता...
मेरठ। भ्रष्टाचार पर प्रभावी कार्यवाही करने के दावे उस समय हवा में उड़ते दिखाई दिए जब 6 महीने पहले ही बनाकर तैयार की गई आरसीसी सड़क जोरदार ब्लास्ट के धमाके के साथ फटकार जमीन में समा गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मुख्य अभियंता एवं अन्य अभियंताओं ने जांच पड़ताल के बाद कहा है कि टूटी सड़क के हिस्से को ठेकेदार द्वारा दोबारा से बनाया जाएगा।
दरअसल महानगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पांडव नगर स्थित कम्युनिटी सेंटर के पास 6 महीने पहले ही आरसीसी सड़क बनाकर तैयार की गई थी।शनिवार की देर शाम जब लोगों की उक्त आरसीसी सड़क पर आवाज जाही चल रही थी, उसी समय जोरदार धमाका हुआ और सड़क फटकर जमीन के भीतर समा गई।
धमाके के बाद सड़क का एक हिस्सा जमीन से ऊपर उठ गया है इसमसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क में हुआ धमाका कितना जबरदस्त रहा हुआ होगा? आरसीसी सड़क में हुए विस्फोट का कारण सड़क के नीचे बनी गैस को माना जा रहा है।
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार ने कहा है कि सड़क के नीचे गैस बनने से दरार पड़ी है। ठेकेदार शांति एसोसिएट को सड़क के ब्लास्ट हुए हिस्से को दोबारा से खुदाई करके नया निर्माण करने का निर्देश दिया गया है।